पोस्ट में क्या है?
RTPS Bihar Online: नमस्कार दोस्तों अगर आप सभी आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र. Download and Track Certificate, RTPS Bihar online (serviceonline.bihar.gov.in) एक online पोर्टल है जो बिहार के नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन करने और स्थिति को ट्रैक(Track) करने की अनुमति देता है। पोर्टल को 2011 में बिहार सरकार द्वारा लॉन्च किया गया था। इस वेबसाइट(website) पर आपको आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र एवं अन्य सभी प्रकार के प्रमाण पत्र के बारे में सारी जानकारी प्रदान की जाएगी।
RTPS Bihar Online जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2024: दोस्तो आज हम आपको बिलकुल Simple तरीके से घर बैठे RTPS Bihar Online जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है, और इसमें आपको कोई OTP देने या ब्लॉक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आपकी जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्र घर बैठे मिल जायगा, इसके बारे में बताने वाले है। तो एक भी Step को Miss मत करे। RTPS Bihar Online
RTPS Bihar Online क्या है?
Bihar के नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए एक जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता है। विशेष रूप से OBC और SC-ST प्रमाण पत्र के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज है आमतौर पर, जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र राज्य और केंद्र सरकार की योजना और छात्रवृत्ति से पैसा प्राप्त करने के समय की आवश्यकता होती है।RTPS Service Plus Online रिपॉजिटरी में सभी संलग्नक / दस्तावेजों का प्रबंधन और रखरखाव करते हैं और उन्हें सभी सेवाओं में उपयोग करते हैं।
RTPS Bihar Online सेवा प्रमाणपत्र
अब हम आपको प्रमाणपत्रों के बारे में थोड़ी सी जानकारी देंगे जो आपको Bihar RTPS सेवा की वेबसाइट पर मिल जाएगी।
जाती प्रमाणपत्र : भारत सरकार के द्वारा जाती प्रमाणपत्र देश के जो अनुसूचित जाती, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जन जाति है उन लोगो के लिए जारी किया गया है। जाती प्रमाणपत्र के बिना लोगो को अनारक्षित/सामान्य श्रेणी माना जाता है।
आय प्रमाण पत्र : राज्य सरकार आय प्रमाणपत्र को जारी करता है। जो कि स्रोतों से किसी व्यक्ति की साल की आय को प्रमाणित करता है। आय प्रमापत्र बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्युकी यह EWS Certificate के लिए आवश्यक है।
निवास प्रमाण पत्र : यह प्रमाणपत्र राज्य के लोगो के वहां के स्थायी निवासी होने का प्रमाणपत्र है। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए जाते है तब आपसे यह प्रमाणपत्र मांगा जाता है।
Summary of RTPS Bihar Online/Service Plus Bihar.
Name Of the Post | Right to Public Services (RTPS) Bihar |
Alternative Name | RTPS Bihar Online, Right to Public Service Bihar, Service Plus, Bihar, Rtps Bihar,RTPS 2, RTPS 4, |
Purpose | To provide time-bound and transparent delivery of services |
Services Offered | Caste certificates, Income certificates, Domicile certificates, Birth certificates, Death certificates, Ration cards, Land records, Social welfare schemes, and more. |
Eligibility | All residents of Bihar |
Application Process | Online through the RTPS Bihar website or at Common Service Centers (CSCs) -offline. |
Grievance Redressal | Online complaint filing through the RTPS Bihar Online website |
Contact Us | RTPS Helpdesk: 18003456215. Email: serviceonline.bihar@gov.in |
Official Website | Click Here |
आवेदन के लिए लगने वाले Documents?
जाति प्रमाण पत्र के लिए | आय प्रमाण पत्र के लिए | निवास प्रमाण पत्र के लिए |
पहचान का प्रमाण:- आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड पेन कार्ड पासपोर्ट (इनमें से कोई एक) | आयु प्रमाण जन्म प्रमाण पत्र मार्कशीट(इनमें से कोई एक) | पहचान का प्रमाण:- आधार कार्ड पैन कार्ड(इनमें से कोई एक) |
पते का सबूत:- आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आवासीय प्रमाण पत्र किराया पर्ची किराया समझौता (इनमें से कोई एक) | पते का सबूत:- आवेदक का राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण(इनमें से कोई एक) | पते का सबूत:- मतदाता पहचान पत्र राशन पत्रिका(इनमें से कोई एक) |
जनरैल प्रूफ:- फोटो ईमेल id मोबाइल नंबर (इनमें से कोई एक) | आय विवरण:- मासिक वेतन वेतन पर्ची फोटो(इनमें से कोई एक) | जनरैल प्रूफ:- फोटो ईमेल id मोबाइल नंबर(इनमें से कोई एक) |
RTPS Offline Form PDF Download Bihar
जाती प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म डाउनलोड PDF | Download Now |
आय प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म डाउनलोड PDF | Download Now |
निवास (आवासी ) प्रमाण पत्र अप्लाई फॉर्म डाउनलोड PDF | Download Now |
Jati Aay Niwas Form Download | All Download |
आय प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
आय प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दी गई Steps को फॉलो करे।
Step #01 : सबसे पहले आपको आवेदन करने की Website पर जाना है। जिसका लिंक हमने आपको ऊपर दिया है बगल में सभी level का लिंक दिया गया है जिस भी Level में आपको अप्लाई करनी हैं उस लिंक पर क्लिक करना है।
Step #02 : इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉगिन करना है। अगर इस वेबसाइट पर आपका अकाउंट नहीं है तो Register Yourself पर क्लिक करके आप अपना Account बना सकते है।
Step #03 : Login करने के लिए आपको Login के बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद Login होने के लिए आपको अपना Email ID और Password पूछा जाएगा उसे आपको भरना है। उसके बाद एक Captcha होगा उसे आपको भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step #04 : Login होने के बाद Left Side में Menu के ठीक नीचे आपको Apply for Services का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करते है ही आपको View All Available Services का ऑप्शन दिखेगा उसपर आपको click करना है।
Step #05 : अब आपके सामने एक New Page Open होगा। उसके ठीक Right Side में आपको एक Search Box दिखेगा। उस पर आपको क्लिक करके “Income Certificate”Type करके Search करना है।
Step #06 : Search करने के तुरन्त बाद आपको नीचे कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे। उनमें से आपको “Issuance of Income Certificate at CO Level”पर क्लिक करना है।
Step #07 : click करने के बाद आपके सामने एक आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने का Form खुल के आजाएगा।
Step #08 : पहले सेक्शन में आपको Details of Applicant/ आवेदक का विवरण कि जानकारी डालनी है। जैसे कि,
- लिंग
- आवेदक का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- एड्रेस
- फोटो (फोटो में आप जिस व्यक्ति का आय प्रमाणपत्र बना रहे है उसका फोटो आपको Upload करना है।)
Step #09 : यह सब भरने के बाद आपको अपना Mobile Number और Email ID भी पूछी जाएगी। ध्यान रहे कि, यहां पर आपको अपनी Active Number और Email ID देनी है ताकि इस Form से Related कोई भी जानकारी हो वह आपके पास पहुंच जाए।
Step #10 : दूसरे सेक्शन मे आपको अन्य/Other के बारे में जानकारी भरनी है। जैसे कि,
- आपका पेशा
- आवेदन का उद्देश
- सरकारी सेवा से आय
- कृषि से आय
- व्यावसायिक आय
- अन्य स्रोतों से आय
- कुल वार्षिक आय
यह सब आपको भरना है। इसके बाद हम तीसरे सेक्शन की तरफ चलते है।
Step #11 : यहां पर आपको स्व:घोषणा/ self declaration के बारे में बताया जाएगा। जैसे कि को अपने Details भरी है उसके बार में दिया होगा। अगर आपको लगता है कि वह Details गलत है तो आप ऊपर के Sections में जाकर Change कर सकते है।
Step #12 : उसके बाद नीचे आपको Additional Details दी होगी। अब आपको नीचे एक Captcha आयेगा। उसे भरना है और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step #13 : जैसे ही आप Proceed पर क्लिक करते है तो आपकी Screen पर एक Popup खुल के आजाएगा। जिसमे आपको बताया जाएगा कि अपने जो Details भरी है वह सही है कि नहीं वह देखिए। अगर सब Details सही है तो आपको “Ok”के बटन पर क्लिक करना है।
Step #14 : click करने के बाद आपके सामने आपका पूरा फॉर्म आजाएगा। और ऊपर की तरफ लिखा होगा की आपका जो फॉर्म है वह अभी तक सबमिट नहीं हुआ है। उस सबमिट करने के लिए आपको नीचे “Attach Annexure”का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना है।
Step #15 : Click करते ही अब इस Step में आपको आपके किसी भी एक Document का फोटो अपलोड करना है। अगर आप चाहे तो आधार कार्ड को सेलेक्ट करके उसका फोटो अपलोड कर सकते है।
Step #16 : जैसे ही आप अपलोड कर देते है तो आपको सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करके Submit कर देना है।
इस तरह से आप घर बैठे आय प्रमाण-पत्र निकाल सकते है।
जाति प्रमाण – पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
जैसा कि हमने बताया जिस प्रकार आय प्रमाण पत्र के लिए आप RTPS Bihar Portal पर आवेदन कर सकते हैं उसी प्रकार आप जाति प्रमाण पत्र के लिए भी निम्न प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं :-
- इसके लिए सबसे पहले आपके ऊपर दिए गए इंर्पोटेंट लिंक सेक्शन में से आपको Jati Praman Patr Online Apply के बगल में सभी level का लिंक दिया गया है जिस भी CO Level में आपको अप्लाई करनी हैं उस लिंक पर क्लिक करना है |
- ऐसे ही आपकी करेंगे आप सीधे बिहार जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा |
- आप गूगल पर जाकर RTPS Bihar Portal सर्च करके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और होम पेज पर इस चैट से जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पर क्लिक हे हे देखी देखीकरना है |
- अब जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, एड्रेस, फोटो, जन्मदिन और सिग्नेचर अपलोड करना है |
- अब आपको अपने शिक्षण दस्तावेज और अपने पैशे आदि की जानकारी देनी है |
- के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है और इसी प्रकार आपसे जो जो जानकारी पूछी जाए उसे भरना है
- इस प्रकार आपको अंत में आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी को एक बार पुनः चेक कर लेना है, और फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
- इस प्रकार आप जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे |
निवास (आवासीय) प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
अगर आप से बिहार राज्य के निवासी हेतु आपको उसी प्रकार की प्रक्रिया से गुजरना होगा जिस प्रकार की जाति प्रमाण पत्र औरआय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जो प्रक्रिया फॉलो करी थी उसी के अनुसार आगे बढ़ना है :-
- आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सर्विस प्लस आरटीपीएस के अधिकारी पोर्टल पर जाना होगा, जिसके लिंग का हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक सेक्शन में दी है |
- जैसे ही आप लिंक पर जाएंगे और क्लिक करेंगे तभी आपके सामने बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाएगी|
- होम पेज पर आपको दिख रहे आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन क्या ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- आपके क्लिक करते ही एक न्यू पेज ओपन होगा |
- आप देखेंगे कि इस न्यू पेज में आपके सामने आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा|
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म में अपना नाम अपने पिता का नाम मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर अपनी माता का नाम आदि व्यक्तिगत जानकारी देनी है|
- अब आपको अपने पेशे की जानकारी देनी है |
- इसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता आदि जानकारी देनी है |
- आवेदन फॉर्म में अब आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर आदि ऐड करना है|
- इसी प्रकार आपको सारी जानकारी जमा करनी है |
- सारी जानकारी देने के बाद आपको एक बार अपने आवेदन फॉर्म को ठीक तरह से देख लेना है कि कहीं कोई गलती तो नहीं है |
- इसे पूरी तरह चेक करने के बाद अंत में आपको इस फॉर्म को सबमिट कर देना है|
- इस प्रकार आप घर बैठे आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन स्टेटस चेक कैसे करे
अगर आप जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ServicePlus Bihar पर जाना है जिसका लिंक आपको ऊपर Important Link के बॉक्स में मिल जायेगा|
- अब आपको यहाँ नागरिक अनुभाग का एक ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करने के बाद आपको चार और ऑप्शन दिखाई देगा इसमें से आपको आवेदन की स्थिति देखें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यहाँ पे आपको Through Application Reference Number पर टिक कर देना है और Application Reference Number डाल देना है|
- अब इसके निचे Track Trough का ऑप्शन के सामने Application Submission Date का ऑप्शन मिलेगा इस पर टिक करके आपको यहाँ वह डेट डालना है जिस दिन आपने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था|
- इसके बाद आपको Word Verification के सामने जो वर्ड या नंबर दिखेगा उसे इसके ठीक निचे वाले बॉक्स में डाल कर Submit पे क्लिक कर देना है|
- सबमिट करने के बाद यहाँ आपसे पूछेगा की Do You Want to View/Download Documents of Your Application (if any) आपको यहाँ No पर टिक कर देना है और फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है|
- अब आपके सामने Bihar Caste Certificate का Status खुल कर आ जायेगा|
SMS के द्वारा आवेदन की स्थिति कैसे ट्रैक करें
बहुत लोगों के पास एंड्राइड मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा नहीं होती है इसलिए उनके लिए बिहार सरकार ने SMS के द्वारा जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति जानने की सुविधा प्रदान की है इसके लिए आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन के मैसेज में जाएँ|
- अब न्यू मैसेज खोले और टाइप करे RTPS APPLICATION NUMBER
- अब इसे 56060 नंबर पे भेज दें|
- अब RTPS के द्वारा आपके फ़ोन में आवेदन की स्थिति का मैसेज आ जायेगा|
जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र को Download कैसे करे?
आप घर बैठे ऑनलाइन ही जाति,आवासीय, आय, प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं | जब आपका संबंधित जिस भी डॉक्यूमेंट के लिए आप ने आवेदन किया है वह बनकर तैयार हो जाता है, तो आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं या उसे प्रिंट भी कर सकते हैं|
अगर आप जाति,आवासीय, आय, प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं और आपको उसकी प्रक्रिया मालूम नहीं है तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए आप इस प्रक्रिया को समझ कर जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:-
Important Links Apply Online
New ID Registration | Click Here |
Service Plus Login | Click Here |
Jati Praman Patr Online Apply | Block Level | Sub Division Level | District Level |
Awasiya (Niwas) Online Apply | Block Level | Sub Division Level | District Level |
Aay Online Apply | Block Level | Sub Division Level | District Level |
Track Application Status | Click Here |
Caste Certificate Online Status | Click Here |
Download Certificate | Click Here |
RTPS Bihar Online Official Website | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join our WhatsApp Group Link | Click Here |
Join our Telegram group link | Click Here |
My Website home page link | Click Here |
Join our YouTube channel link | Click Here |
RTPS Bihar Online Source: Internet
आपकी पोस्ट को पढ़कर हमने अपने लिए आय जाती और निवास बनवा लिया Thank You so much sir अगर आप बिहार राज्य के लिए राशन कार्ड बनाने हेतु के लिए यहाँ से बिहार सरकार की पोर्टल Epds bihar से अपनी राशन कार्ड बनवाए धन्यवाद