Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

LNMU UG Spot Admission 2024-28 (Start): मिथिला विश्वविद्यालय में स्पॉट नामांकन शुरू, पूरी जानकारी यहाँ से देखें

By
Last updated:
Follow Us

LNMU UG Spot Admission 2024-28: नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। और आप का नामांकन 2024-28 सत्र में किसी कारणवश छूट गया था, आप नामांकन नहीं करवा पाए थे और आप सभी विद्यार्थी Spot Admission का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए काफी बड़ी खुशखबरी निकल करके आ चुकी है, क्योंकि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा LNMU UG Spot Admission 2024-28 के लिए ऑफिशियल सूचना जारी कर दिया गया है।, जिसके बारे में संपूर्ण जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

हम आप सभी विद्यार्थी को बता दें, कि मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जो LNMU UG Spot Admission 2024-28 की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसके अंतर्गत नामांकन लेने के लिए आप सभी विद्यार्थी को पहले आओ, पहले पाओ वाली प्रक्रिया को अपनाना होगा क्योंकि मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा साफ तौर पे क्लियर करके बता दिया गया है। की इस बार LNMU UG Spot Admission 2024-28 पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा तो आप सभी विद्यार्थी जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी अपना नामांकन अवश्य करवा लें।

LNMU UG Spot Admission 2024-28
LNMU UG Spot Admission 2024-28

LNMU UG Spot Admission 2024-28 : Overview

Name Of The UniversityLalit Narayan Mithila University, Darbhanga
Name Of The ArticleLNMU UG Spot Admission 2024-28
Type Of ArticleAdmission
CourseUG (B.A, B.Com & B.Sc)
Session2024-28
Application ModeOnline
Who Can Apply12th Pass Student
Admission ProcessFirst Come First Serve (Direct Admission)
Spot Admission Start Date03 August, 2024
Spot Admission Last Date10 August, 2024
Official WebsiteClick Here

LNMU UG Spot Admission 2024-28 Important Dates

नामांकन से वंचित स्टूडेंट्स को LNMU UG Spot Admission 2024-28 के तहत 29 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक लिया जाएगा नामांकन

EventsDate
Spot Admission Start Date03 August 2024 (Extended)
Spot Admission Last Date10 August 2024
पहले आओ पहले पाओ

मिथिला विश्वविद्यालय में स्पॉट नामांकन किन-किन विषय के लिए नामांकन होगा और कौन करवा सकता हैं?

चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2024-28 (सी०बी०सी०एस०) में ऑनलाईन आवेदन किये हुए छात्र/छात्राओं का स्पॉट नामांकन (Spot Admission), मेजर (Major) एवं माईनर (Minor) विषय में परिवर्तन (Slide-up) करने एवं पूर्व में ऑनलाईन आवेदन से वंचित छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन आवेदन कर स्पॉट नामांकन (Spot Admission) लेने के संबंध में।

उपर्युक्त विषय के संबंध में निदेशानुसार सूचित करना है कि चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा), सत्र 2024-28 (सी०बी०सी०एस०) के तहत द्वितीय चयन सूची से नामांकन के उपरान्त कई विषयों में कुछ ही सीट रिक्त रह गयी है जिसकी सूची विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर अपलोड कर दी गयी है। अतएव छात्र हित में स्पॉट राउण्ड के तहत नामांकन हेतु निम्न तरह से अपना नामांकन ले सकते है।

LNMU UG Spot Admission 2024-28 : महत्वपूर्ण नोटिस

  • अनामांकित आवेदित छात्र/छात्राएँ विश्वविद्यालय पोर्टल पर स्पॉट राउण्ड में “पहले आओ पहले माओ” नीति के आधार पर रिक्त सीट के विरुद्ध दिनांक- 29.07.2024 से 10.08.2024 तक किसी भी महाविद्यालय में जहाँ सीट रिक्त है का चयन कर अपना ऑनलाईन चयन-पत्र (Selection letter) विश्वविद्यालय पोर्टल www.Inmu.ac.in से डाउनलोड कर चयनित महाविद्यालय मैं अपना नामांकन ले सकते हैं। स्पॉट राउण्ड नामांकन पोर्टल दिनांक- 03.08.2024 पूर्वाहन 11:00 बजे से सक्रिय (Active) होगा।
  • कुछ विषयों यथा जन्तु विज्ञान, इतिहास एवं हिन्दी में स्वीकृत सीटों से अधिक संख्या में नामांकन हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है। अतएव इन विषयों में काफी संख्या में छात्र/छात्रा अपना नामांकन नहीं ले पायेंगे। ऐसी स्थिति में छात्र/छात्रा मेजर विषय ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से परिवर्तित (Slide-up) कर अन्य विषय में अपना नामांकन ले सकते है परंतु अन्य विषयों से उपरोक्त विषय में विषय परिवर्तन (Slide-up) नहीं होगा। उपरोक्त विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों में भी अनामांकित छात्र/छात्राओं के लिए विषय परिवर्तन (Slide-up) की सुविधा दी गयी है। एक बार विषय परिवर्तन (Slide-up) के उपरान्त दोबारा विषय परिवर्तन (Slide-up) नहीं हो सकता है। अतएव छात्र/छात्रा सावधानी पूर्वक विषय परिवर्तन (Slide-up) करेंगे।
  • बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी० कॉम० सत्र 2024-28 में नामांकन हेतु यदि कोई छात्र/छात्रा ऑनलाईन आवेदन नहीं कर पायें हो तो मेजर विषय (जन्तु विज्ञान, इतिहास एवं हिन्दी) को छोड़कर बाँकी सभी विषयों में ऑनलाईन आवेदन कर एवं चयन-पत्र डाउनलोड कर रिक्त सीटों के विरूद्ध अपना नामांकन ले सकते है।
  • अनामांकित छात्र/छात्राओं को ऑनलाईन आवेदन भरते समय यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो गई हो तो ऐसे सभी प्रकार की त्रुटि सुधार कर स्पॉट राउण्ड में अपना नामांकन ले सकते है। सभी विषयों में रिक्त सीटों की उपलब्ध रहने पर ही सेलेक्शन लेटर डाउनलोड होगा। सीट भर जाने पर सेलेक्शन लेटर डाउनलोड नहीं होगा। प्रधानाचार्य से अनुरोध है कि जिन विषयों में सीट रिक्त है उन सीटों को अनारक्षित मानते
  • हुए सभी कोटि के अभ्यर्थियों का रिक्त सीटों के विरूद्ध नामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे। स्पॉट राउण्ड में छात्र/छात्राओं का नामांकन के लिय विश्वविद्यालय द्वारा कोई सूची जारी नहीं की जायेगी। पूर्व में प्रथम एवं द्वितीय चयन सूची के आधार पर डाउनलोडेड चयन-पत्र के आधार पर नामांकन नहीं लिया जायेगा केवल स्पॉट राउण्ड के तहत डाउनलोड किये हुए चयन-पत्र के आधार पर हीं नामांकन लिया जाय। स्पॉट राउण्ड के तहत डाउनलोडेड चयन-पत्र एवं नामांकन हेतु सभी आवश्यक कागजातों की जाँचोपरान्त ही अभ्यर्थियों का नामांकन सुनिश्चित करेंगे। नामांकन के लिये अहर्ता से संबंधित पूर्व में प्रेषित पत्र छा०क०- 47/24 दिनांक 20.06.2024 पत्र के अनुसार यथावत रहेंगे। नामांकित छात्र/छात्राओं का Update दिनांक 05.08.2024 अपराह्न 4:00 बजे तक अनिवार्य रूप से कर लेंगे।
  • प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि स्पॉट राउण्ड के तहत डाउनलोडेड सेलेक्शन लेटर के बिना किसी भी छात्रों का नामांकन नहीं लेंगे। अगर सीट से अधिक नामांकन लेते है तो राज्यादेश का उलंघन माना जायेगा एवं इसकी सूचना राज्य सरकार को दे दी जायेगी एवं वैसे छात्र/छात्रा का किसी भी परिस्थिति में पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। इसकी सारी जवाबदेही संबंधित प्रधानाचार्य की होगी।

LNMU UG Spot Admission 2024-28 Important Document

LNMU UG Spot Admission 2024-28 के अंतर्गत नामांकन करवाने के लिए आप सभी विद्यार्थियों को नीचे बताई गई सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी, जो इस प्रकार है।

  • Application Form
  • Selection Letter
  • आधार कार्ड
  • 10th का मार्कशीट
  • 12th का मार्कशीट
  • 12th का CLC या SLC
  • 12th का प्रोविजिनल सर्टिफिकेट
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का सिग्नेचर
  • चालू मोबाइल नंबर
  •  ईमेल आईडी

ऊपर बताई गई सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करके आप बड़े ही आसानी से LNMU UG Spot Admission 2024-28 के अंतर्गत अपना नामांकन करवा सकते हैं।

How To Apply LNMU UG Spot Admission 2024-28?

LNMU UG Spot Admission 2024-28 के अंतर्गत नामांकन लेने के लिए आप सभी को निचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार हैं:-

  • LNMU UG Spot Admission 2024-28 के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा नामांकन
  • जिसके लिए आप सभी विद्यार्थी को अपने आस पास के कॉलेज में जाना होगा और रिक्त सीटों की जानकारी प्राप्त करना होगा
  • उसके बाद जिस भी कॉलेज में सिट खाली बचा हुआ हैं उस कॉलेज के प्रधानाध्यापक से नामांकन के लिए अनुरोध करना होगा।
  • और तब आपको नामांकन का मौका दिया जायेगा जिसके बाद आप सभी विद्यार्थी को अपना दस्तावेज लेकर जाना होगा।
  • और अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जिस भी कॉलेज में नामांकन लेना चाहते हैं उस कॉलेज में जमा करना होगा।
  • जिसके बाद आपका नामांकन की प्रक्रिया कॉलेज के द्वारा पूरी कर दिया जायेगा और आपको एक रसीद दे दिया जायेगा।

उपरोक्त दिए गई सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से LNMU UG Spot Admission 2024-28 के अंतर्गत अपना नामांकन करवा सकते हैं।

Important Link

Direct Link To Apply Online (New Apply)Registration || Login
Direct Spot Admission Click Here
Download Selection LetterClick Here
Vecant Seat DetailsClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

For Feedback - sarkarihelpbihar.com@gmail.com

Leave a Comment