Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Learner Licence Kaise Apply Karen: अब न्यू तरीका से घर बैठ लाइसेंस अप्लाई करें, आ गया बड़ा बदलाव

By Suraj Kumar Mehta

Published on:

Learner Licence Kaise Apply Karen : नमस्कार दोस्तों वर्तमान समय में यदि आप भी किसी भी प्रकार का वाहन चलाना चाहते है तो आपको भी वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ सकती है वरना आपका भी भारी चालान हो सकता है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है पूरा प्रोसेस बताने वाले है।

मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के अंतर्गत प्रत्येक वाहन चालक को एक वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए आप प्रत्येक जिलों में परिवहन विभाग का अलग से कार्यालय खोला गया है जहाँ पर वाहन से सम्बंधित सभी कार्य किये जाते है, जैसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस बनना आदि।

Learner Licence Kaise Apply Karen
Learner Licence Kaise Apply Karen

यदि आप भी लर्निंग लाइसेंस बनाना चाहते है तो आपके लिए बड़ी खुशी की बात है। क्योंकि वर्तमान समय में परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर हो रहे बड़े बदलावों के कारण अब आप घर बैठे लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है और अप्लाई के साथ साथ लर्निंग लाइसेंस घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

वर्तमान समय में लर्निंग लाइसेंस पूर्णतया डिजिटल रूप से तैयार किया जाता है, जिसके लिए आपको किसी भी RTO ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। लेकिन यदि आपको वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए तो आपको फिजिकल तौर पर RTO ऑफिस जाना पड़ेगा, क्योंकि बिना लाइसेंस के वाहन चलाना गैर-कानूनी माना जाता है। और इसके बिना आपके वाहन का भारी चालान का जुर्माना देना पद सकता है

How to Apply for Learner Licence?

लर्निंग लाइसेंस के लिए अब आप घर बैठे स्वयं से ऑनलाइन e-KYC के माध्यम से आवेदन कर सकते है, जिसके लिए आपको किसी भी CSC सेण्टर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

e-KYC Process for Learning Licence

  • परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें click here
Learner Licence Kaise Apply Karen: अब न्यू तरीका से घर बैठ लाइसेंस अप्लाई करें, आ गया बड़ा बदलाव
  • Drivers /Learners Licence” के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अपने राज्य(State) का सिलेक्शन करें।
  • “Apply for Learner Licence” के आप्शन पर क्लिक करके नया आवेदन करें।
  • सभी Instruction को Read कर लें और Continue के आप्शन पर क्लिक करें।
  • Category के Selection में General के आप्शन को चुन करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें।
  • यदि आप e-KYC के माध्यम से Driving Licence/ Learner Licence बनवाना चाहते है तो “Submit via Aadhar Authentication” के आप्शन पर टिक करें | इस आप्शन से आपके लर्निंग लाइसेंस पर आधार कार्ड का फोटो आ जायेगा और अपने हस्ताक्षर डिजिटल तौर पर अपलोड करने होते है।
  • यदि आप RTO ऑफिस जाकर वेरिफिकेशन कराना चाहते है तो Submit without Aadhar Authentication” के आप्शन पर क्लिक करें। इस आप्शन से आप लर्निंग लाइसेंस पर मनचाहा फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकते है, लेकिन वेरिफिकेशन के लिए आपको RTO ऑफिस जाना ही होगा।
  • अपना Aadhar Number or Virtual ID दर्ज करें और Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें।
  • OTP दर्ज करने के बाद सभी T & C को Accept करें और Authenticate के आप्शन पर क्लिक करें।
  • e-KYC करने के बाद आपकी Detail Automatic Fetch होकर आ जाएगी पढ़कर Proceed के आप्शन पर क्लिक करें।

Registration Process for Learner Licence

  • Application Form में आपकी कुछ डिटेल Aadhar Card के माध्यम से आ जाएगी जैसे_
    • आवेदक और आवेदक के पिता का नाम, आवेदक का Gender,  आवेदक की Date of Birth,  आवेदक का Address आदि।
  • Application Form में आपको कुछ डिटेल स्वयं दर्ज करनी होती है जैसे_
    • आवेदक का जन्मस्थान(Birth Place) और उसके देश(Country) का नाम दर्ज करें।
    • शैक्षिक योग्यता(Education Qualification) और ब्लड ग्रुप(Blood Group) दर्ज करें।
    • Mobile Number और E-Mail ID दर्ज करें।
    • Emergency Alternative Mobile Number दर्ज करें।
    • आवेदक अपने शरीर(Body) का कोई पहचान(Identity) दर्ज करे।

Vehicle Selecting Process for Learner Licence

  1. Motorcycle With Gear:- Non Transport(MOWG): इस आप्शन में ऐसे दो पहिया वाहन आते है जो गियर से चलते है जैसे All Types Motorcycle
  2. Light Motor Vehicle(LMV) :- लाइट मोटर व्हीकल का अर्थ ऐसे वाहनों से है जो Light अथार्त हल्के भार वाले वाहन लगभग 7,500 किलोग्राम तक इसमें Four Wheeler वाहन सम्मलित है जैसे Car, Jeep, Taxi इत्यादि।

Declaration

  • Declaration के सेक्शन में आपको कुछ सवालों के जवाब Yes और No में देना है जैसे_
    • पहले कभी Licence जारी तो नहीं हुआ है या अगर जारी हुआ है तो रद्द तो नहीं क्या गया है?[Yes or No]
    • क्या आप मरने(Death) के बाद अपने शरीर के अंगो(Body Parts) को दान(Donate) में देना चाहते है?[Yes or No]
    • क्या आप विकलांग(Physical Handicap) तो नहीं है?[Yes or No]
    • आपकी आँखें अच्छी तरह से काम करती है?[Yes or No]
    • आपकी आँखें लाल(Red) और हरे(Green) रंग में अंतर(Deference) महसूस कर सकती है?[Yes or No]
    • आपको Night Blindness तो नहीं है?[Yes or No]
  • सभी प्रश्नों के उत्तर Yes or No में देना है तथा Captcha Code दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करना है?
  • Detail को Submit करने के बाद आपका Reference Number स्क्रीन पर आ जायेगा Next की बटन पर क्लिक करें।
  • Next Step Complete करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें और Submit के आप्शन पर क्लिक करे।

Document Uploading Process for Learner Licence

इस पोस्ट के माध्यम से हमने पहले ही बता दिया है की e-KYC के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी प्रकार दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती है | आपको सिर्फ अपनी फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने होते है, जिसमे से आपका फोटो आपके आधार कार्ड से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाता है, हस्ताक्षर डिजिटल तरीके से अपलोड करने होते है जिसके लिए आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना अति आवश्यक है।

  • इस सेक्शन में आपको सिर्फ अपने हस्ताक्षर अपलोड करने होते है वह भी डिजिटल माध्यम से,
  • Signature Upload करने के बाद Upload and View File के आप्शन पर क्लिक करें।
  • Photo & Signature Upload करने के बाद Save Photo and Signature Image Files के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

Fee Payment Process for Learner Licence

  • Application Number, Date of Birth दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें और Submit के आप्शन पर क्लिक करें।
  • Fee Payment के आप्शन को Select करके Proceed पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको Vehicle Selection के अनुसार fees जमा करनी होती है।
  • Payment Getaway का प्रकार चुने और कैप्चा कोड दर्ज करके Pay Now के आप्शन पर क्लिक करे।
  • Fees Payment करने के बाद आप अपनी Receipt  प्रिंट करके रख लें।

Important Link

Online Apply LLClick here
Online Apply DLClick here
Official WebsiteClick here

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Related Post

Ayushman Card Apply Online New Portal: आयुष्मान कार्ड का नया पोर्टल हुआ जारी अब खुद से बनायें घर बैठे आयुष्मान कार्ड, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?

Ayushman Card Apply Online New Portal: नमस्ते यदि आप भी हर साल ₹5 लाख रुपयो का फ्री ईलाज का लाभ प्राप्त करने के लिए खुद से अपना आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते है। तो आपके लिए धमाकेदार ...

UIDAI Aadhar Card Update : आधार कार्ड को लेकर आया नया अपडेट आप सभी को करना होगा आधार कार्ड अपडेट, यहां लेकर पूरी जानकारी

UIDAI Aadhar Card Update: आधार कार्ड को लेकर आया नया अपडेट आप सभी को करना होगा आधार कार्ड अपडेट करना होगा क्योंकि सरकार की तरफ से नया नियम ...

ITI Marksheet Download 2024 : आईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेट ऐसे डाउनलोड करें

ITI Marksheet Download 2024: नमस्ते आईटीआई 2024 पास करने वाले सभी कैंडिडेट अपना मार्कशीट और सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं यह मार्कशीट और सर्टिफिकेट NCVT और Skillindiadigital.gov.in ...

OBC NCL Certificate Apply : ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं

OBC NCL Certificate Apply: नमस्कार दोस्तों, यदि आप चाहते हैं OBC NCL Certificate Apply करना तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि नॉन क्रीमी लेयर अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को ...

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button  WhatsApp Icon