Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Gold Silver Latest Rate: 6 दिन में इतना सस्‍ता हो गया सोना, जानें आज का लेटेस्‍ट रेट

By
On:
Follow Us

Gold Silver Latest Rate: 6 दिन में इतना सस्‍ता हो गया सोना, जानें आज का लेटेस्‍ट रेट : पिछले कुछ दिनों से सोना-चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन फिर भी अभी सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल से नीचे है। MCX पर आज गोल्‍ड 659 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर कारोबार कर रहा है। वहीं सिल्‍वर शुक्रवार को 1468 रुपये किलो महंगा हुआ है।

निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया था, जिसमें गोल्‍ड (Gold) पर ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया था। इसके बाद गोल्‍ड के भाव में तगड़ी गिरावट आई थी। बजट वाले दिन ही सोना 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता हो गया था और इसके बाद भी गोल्‍ड के रेट में लगातार कमी आई थी। गोल्‍ड के साथ ही सिल्‍वर के रेट में भी कमी आई थी।

हालांकि पिछले कुछ दिनों से सोना-चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन फिर भी अभी सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल से नीचे है. MCX पर आज गोल्‍ड 659 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर कारोबार कर रहा है। वहीं सिल्‍वर शुक्रवार को 1468 रुपये किलो महंगा हुआ है. ऐसे माना जा रहा है कि शुक्रवार यानी 2 अगस्‍त को सोने-चांदी में इतनी बड़ी बढ़ोतरी अमेरिकी और भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के कारण आई है।

Gold Silver Latest Rate: 6 दिन में इतना सस्‍ता हो गया सोना, जानें आज का लेटेस्‍ट रेट
Gold Silver Latest Rate: 6 दिन में इतना सस्‍ता हो गया सोना, जानें आज का लेटेस्‍ट रेट

आज MCX पर सोने-चांदी के भाव 

यहां सोना 4 अक्‍टूबर वायदा के लिए 659 रुपये महंगा होकर 70613 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि चांदी के भाव में बड़ी उछाल आई है। चांदी पांच सितंबर वायदा के लिए 1437 रुपये चढ़कर 84031 रुपये प्रति किलो हो गया है। दिन के कारोबार के दौरान चांदी एमसीएक्‍स पर 84157 रुपये किलो के लेवल को भी टच किया था।

6 दिन में इतना सस्‍ता हुआ सोना 

MCX पर गोल्‍ड का भाव 22 जुलाई को 73216 रुपये प्रति 10 ग्राम था, लेकिन अब 70620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. यानी 6 कारोबारी दिनों के दौरान अभी भी 2,600 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता है. वहीं सिल्‍वर की बात करें तो चांदी 22 जुलाई को 89203 रुपये प्रति किलो था, जो अभी 83968 रुपये किलो है। ऐसे में 6 कारोबारी दिनों में चांदी 5,235 रुपये प्रति किलो सस्‍ता है।

बुलियन मार्केट सोना-चांदी के भाव 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹70475 प्रति दस ग्राम है। बात गुरुवार की करें तो सोना 69721 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी के दाम में भी आज (शुक्रवार) को मामूली तेजी देखी गई है। चांदी के रेट में आज 78 रुपये की तेजी देखी गई है। 999 शुद्धता वाले एक किलोग्राम चांदी का रेट 83542 रुपये है। सोमवार को मार्केट बंद होने तक चांदी का रेट 83464 था। वहीं, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की बात करें तो उसका प्राइस 64555 है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी के दाम आज बढ़ें हैं।

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

For Feedback - sarkarihelpbihar.com@gmail.com

Leave a Comment