Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Gairmajarua Jamin Bihar 2024 : यदि आपके पास भी है गैर-मजरुआ जमीन तो जाने किसकी होगी ये जमीन और क्या है इस जमीन का पूरा अर्थ

By
Last updated:
Follow Us

Gairmajarua Jamin Bihar: नमस्कार दोस्तों अगर आप भी बिहार के रहने वाले हैं और आप बिहार में गैर-मजरुआ जमीन के मालिक हैं। और यदि आप जानना चाहते हैं। गैर-मजरुआ जमीन क्या होता है। कितने प्रकार  की होता है? जमीन के बंदोबस्त करने वाले अधिकारी कौन होते हैं? Gairmajarua Jamin Bihar का अधिकार किसे होता है। इन सभी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढियेगा क्योंकि आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Gairmajarua Jamin Bihar के बारे में सभी जानकारी को बताएँगे।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के के माध्यम से हम आप सभी को न केवल Gairmajarua Jamin Bihar के बारे जानकारी देंगे बल्कि इसी आर्टिकल के मध्यम से हम आप सभी को गैर-मजरुआ जमीन क्या होता है?, कितने प्रकार की होता है? जमीन के बंदोबस्त करने वाले अधिकारी कौन होते हैं। Gairmajarua Jamin Bihar का अधिकार किसे होता है। सब कुछ असान भाषा में विस्तारपूर्वक बताएँगे ताकि पूरा का पूरा जानकरी Gairmajarua Jamin Bihar के बारे में आपको मिल जायेगी।

Gairmajarua Jamin Bihar 2024
Gairmajarua Jamin Bihar 2024

Gairmajarua Jamin Bihar : Overviews

Name of the Departmentराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
Name of the ArticleGairmajarua Jamin Bihar
Type of ArticleLatest Update
Article Useful ForAll of Us
Detailed InformationPlease Read The Article Completely.
Official WebsiteClick Here

गैर-मजरुआ जमीन क्या होती है?

दोस्तों गैर-मजरुआ जमीन वो जमीन होता है जिसे हम सामान्य भाषा में सरकारी जमीन कहते हैं और इसे गांव, घर के भाषा में हम अलानी जमीन भी कहते हैं तो इस प्रकार के जमीन पर सरकार का अधिकार होता है। यह जमीन सरकारी होता है, इसे ही हम गैर-मजरुआ जमीन के नाम से भी जानते हैं। और आप सब देखते होंगे बिहार में गैर-मजरुआ जमीन जो होता है। उस पर उस जमीन के पीछे जिन भी व्यक्ति का जमीन होता है उन्हीं के द्वारा गैर-मजरुआ जमीन पर कब्जा किया जाता है, लेकिन इस पर सरककर का पूरा अधिकार होता।

गैर मजरुआ जमीन कितने प्रकार की होती है?

दोस्तों बिहार में गैर-मजरुआ जमीन दो प्रकार के होते हैं। जैसे एक होता है गैर मजरुआ आम और दूसरा होता है गैर मजरुआ खास। बिहार में गैर मजरुआ आम जमीन का उपयोग सरकार द्धारा मुख्यतौर पर सड़क, नाला, नदी, जिला परिषद् की सड़क, श्मशान घाट, कब्रिस्तान, विद्यालय,  तालाब और पोखर आदि के लिए किया जाता है।

गैर मजरुआ खास जमीन किसकी होगी?

दोस्तों अब हम आपको जानकरी के लिए बता दें की गैर मजरुआ खास, जमीन  किसी आम व्यक्ति की होती है। और यदि आपके पास में इस प्रकार का जमीन है और उसका पूरा दस्तावेज़ आपके पास मौजूद हैं। तो आप ही उस जमीन का मालिक रहेंगे। और सरकार उस जमीन का मालिकाना हक आप से नहीं छीन सकती है।

किसी भी जमीन की बंदोबस्ती के लिए कौन से पदाधिकारी जिम्मेदार होते है?

दोस्तों अब हम आपको जानकारी के लिए बता दें की, किसी भी जमीन की बंदोबस्ती के लिए अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए सक्षम पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी होते हैं, जो सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए हैं, वर्मा से आए शरणार्थी और बांग्लादेश के शरणार्थी इनके लिए समाहर्ता को विशेष शक्ति प्राप्त है, और इन्हीं के द्वारा उन लोगों की जमीन की बंदोबस्ती की जाती है।

क्या गैर मजरुआ जमीन अहस्तांतरणीय है?

दोस्तों अब यहाँ पर हम आपको बता दें की गैर मजरुआ खास जमीन किसी व्यक्ति विशेष की होती है जिसके वजह से यह जमीन हस्तातरणीय होती है अगर आपके दादा -परदादा के पास भी गैर मजरुआ खास जमीन था तो उनके उत्तराधिकारी होने के नाते वह जमीन आपको हंस्तातरित की जा सकती है जबकि गैर मजरुआ आम जमीन, किसी को भी हस्तातंरित नहीं की जाती है क्योंकि वह सरकार का जमीन होता है।

बिहार में गैरमजरूआ जमीन किसका है?

दोस्तों गैर मजरूआ आम/खास में किसी रैयत का वंशज अपना मकान बना कर रह रहा है एवं उक्त वंशज के पास लगान रसीद के अलावा कोई भी अभिलेख मौजूद नहीं है। Gairmajarua Jamin Bihar किसी का खास भूमि का कोई केवाला दिखा कर खाता खोलने का दावा करता रहता है और जमाबंदी दर्ज नहीं है अथवा बिना जमाबंदी दर्ज के पुराना रसीद दिखाता रहता हैं।

गैरमजरूआ जमीन का मालिक कौन होता है?

दोस्तों वैसी जमीन जो सर्वे में किसी भी रैयत को तत्कालीन जमींदार द्वारा बंदोबस्त नहीं किया गया है, Gairmajarua Jamin Bihar उसे हम गैर-मजरूआ मालिक उस जमीन का कहते हैं। गैर मजरुआ मालिक प्रकृति की जमीन की जांच के लिए डीसी के द्वारा 5 सदस्य का कमेटी बनाई गई है।

गैरमजरूआ जमीन का रसीद कब से कटेगा?

दोस्तों भूमि की जांच कर नियमितीकरण की जाएगी और पत्र में अवैध या संदेहास्पद जमाबंदी को रद्द करने के लिए खोले गए अभिलेख पर जब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक बंद जमाबंदी की लगान रसीद काटने का प्रावधान किया गया है। Gairmajarua Jamin Bihar नियमों के सरलीकरण में भूमि की जांच कर नियमितीकरण की कार्रवाई भी करने को कहा जा चूका है।

Important Link

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

For Feedback - sarkarihelpbihar.com@gmail.com

Leave a Comment