E Nibandhan Portal Se Nakal Kaise Nikale: ई-निबन्धन पोर्टल से अब घर बैठे जमीन करना नकल, खतियान ऐसे निकले 2024

e Nibandhan Portal Se Nakal Kaise Nikale: नमस्ते दोस्तों यदि आप भी बिहार के मूल निवासी हैं और आप बिहार में किसी भी e Nibandhan Portal Se Nakal Kaise Nikale ऑनलाइन के जरिए निकालना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी तरीके से बिहार सरकार द्वारा हाल ही में e Nibandhan Portal को लांच किया गया है जिसके तहत बिहार के सभी लोग अब घर बैठे ही जमीन का नकल ऑनलाइन के जरिए निकाल सकते हैं साथ ही साथ अपना जमीन का रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन के जरिए कर सकते हैं।

जिसके लिए आप सबसे पहले enibandhan.bihar.gov.in के माध्यम से आप अपना किसी भी जमीन का नकल ऑनलाइन के जरिए निकाल सकते हैं। क्योंकि आप सभी को पता है कि बिहार में जमीन रजिस्ट्री के लिए पहले से ही निबंध पोर्टल चलाए जा रहे थे जिसके बाद अब इस पोर्टल के नए रूप के अनुसार enibandhan.bihar.gov.in को शुरू किया गया है।

E Nibandhan Portal Se Nakal Kaise Nikale
E Nibandhan Portal Se Nakal Kaise Nikale

E Nibandhan Portal Se Nakal Kaise Nikale Overview

Name of ArticleE Nibandhan Portal Se Nakal Kaise Nikale
Article TypeSarkari Yojana
Name of PortelE-Nibandhan
Official WebsiteClick Here

E-Nibandhan पोर्टल क्या है?

बिहार में एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसका नाम है enibandhan.bihar.gov.in के मध्यम से चलाया जा रहा है  जिसके तहत बिहार के सभी लोगों को Marriage Registration और Document Registration & Firm Registration और Society Registration तथा Encumbrance Certificate और Certified Copy एवं Online Payment & Grievance अंत में Application/Challan Status जैसी सारी सुविधाओं को ऑनलाइन के माध्यम से enibandhan.bihar.gov.in के माध्यम से बिहार सरकार के द्वारा दिया जाएगा।  

Bihar E Nibandhan Portal से नकल निकालने के लिए क्या-क्या कागजात लगेंगे?

यदि आपका भी बिहार e Nibandhan Portal के माध्यम से नकल निकालने को सोच रहे हैं तो आप को enibandhan.bihar.gov.in के माध्यम से अपना किसी भी जमीन का नल तथा जमीन का खतियान निकाल सकते हैं जिसके लिए आप सभी को इन कागजातों की आवश्यकता पड़ेगी।

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • खाता संख्या 
  • खेसरा संख्या 
  • रैयत का नाम 
  • राजस्व ग्राम का नाम 
  • थाना नंबर 
  • हल्का नंबर 
  • हल्का का नाम 
  • मौजा का नाम
  • पुलिस थाना का नाम 
  • जिला का नाम 
  • ब्लॉक का नाम

ई-निबन्धन पोर्टल से Online जमीन रजिस्ट्री कैसे करें?

आप सभी को जानकारी के तौर पर बताते चलें कि बिहार में जमीन अगर आपका है और आप उसे बेचना या खरीदना चाहते हैं तो आप सभी अब ऑनलाइन के माध्यम से ही अपने जमीन को खरीद बिक्री कर सकते हैं जिसको लेकर enibandhan.bihar.gov.in के माध्यम से आप अपना किसी भी जमीन का खरीद बिक्री कर सकते हैं जिसके लिए अब ऑनलाइन के द्वारा ही रजिस्टार ऑफिस का Appointment Book कर सकते हैं।

  • ई-निबन्धन पोर्टल से Online जमीन रजिस्ट्री करने के लिए सबसे पहले enibandhan.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद Document Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर अपना User ID Password दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • फिर Enter for Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर click here to proceed बटन पर क्लिक करें।
  • फिर 1st ऑप्शन में अपने personal details को दर्ज करें।
  • फिर अपने Seller Details को दर्ज करें।
  • इसके बाद आप सभी को Buyer Details आपको दर्ज करना है।
  • फिर आप सभी को Identification details को दर्ज करना है
  • फिर आप सभी को अपने जमीन जैसे Property/Land/Building/ Registration Details को दर्ज करें।
  • फिर आप सभी को stamp duty and registration फी मैच करना है।
  • फिर आप सभी को अपना Payment को ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें 
  • इसके बाद आप सभी का Appointment Book हो जाएगा।

E Nibandhan Bihar Portal से जमीन का नकल कैसे निकाले?

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अपना जमीन का नल तथा जमीन का कोई भी कायत ऑनलाइन के द्वारा ही निकालना चाहते हैं तो उन सभी के लिए बिहार सरकार के द्वारा एक नए पोर्टल को लांच किया गया है जिसके तहत enibandhan.bihar.gov.in के माध्यम से Government of Bihar के द्वारा आप सभी को ऑनलाइन के द्वारा नकल निकाले जाने की सुविधा शुरू की गई है जिसके तहत आप बड़े ही आसानी तरीके से अपना नकल निकाल सकते हैं जिसको लेकर आपको इन स्टेप बाय स्टेप जानकारियां को देखते हुए अपना आवेदन कर सकते हैं। 

  • e Nibandhan Portal से अपना जमीन का नकल निकालने के लिए सबसे पहले enibandhan.bihar.gov.in पर जाएं 
  • इसके बाद certified copy ऑप्शन पर क्लिक करें
  •  फिर अपना User ID तथा Password और कैप्चा दर्ज करके Log in बटन पर क्लिक करें
  • फिर आप सभी को नकल copy ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर अपने पर्सनल डिटेल्स को दर्ज करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • फिर अपना पेमेंट करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • फिर आपका रजिस्ट्रेशन होने के बाद 24 से 48 घंटे में आप सभी के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा। 

Important Link

Direct New RegistrationClick Here
Direct LoginClick Here
Official WebsiteClick Here
  Subscribe on YouTubeClick Here
 Join Telegram GroupClick Here
 Join WhatsApp GroupClick Here
Follow On InstagramClick Here
Website Home Page Click Here

निष्कर्ष:-

हम अपने इस आर्टिकल आर्टिकल के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक से E Nibandhan Portal Se Nakal Kaise Nikale के बारे में जानकारी प्रदान की ताकि आप इसका पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सके हमें उम्मीद है कि यह हमारा आर्टिकल आप सभी को बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारी इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपका मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

यदि यह लेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो बिहार में e Nibandhan Portal Se Land Registry Kaise kare करना चाहते हैं या e Nibandhan Portal Se Nakal Kaise Nikale चाहते हैं या e Nibandhan Portal Se Khatiyan Kaise Nikale घर बैठे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *