Ayushman Card New Rule Launch: दोस्तों क्या आप जानते है की हाल ही में सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसको हम आयुष्मान भारत योजना के नाम भी जानते है। इस योजना में सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व निर्धन लोगो के लिए पाँच लाख रुपये तक की मुफ्त में इलाज की सुविधा दी गयी है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है, जो व्यक्ति को प्रति वर्ष प्रति परिवार पाँच लाख तक सरकारी व गैर-सरकारी सूचीबद्ध अस्पतालों में फ्री में इलाज की गारंटी प्रोवाइड कराता है। लेकिन क्या आप जानते है की इस कार्ड में सभी को पाँच लाख तक का मुफ्त में इलाज नही दिया जाता है। Ayushman Card New Rule Launch
आप लोगों में से अधिकतर लोगो नहीं पता होगा की आयुष्मान कार्ड के तहत किन बिमारियों का इलाज करा सकते है व कौन कौन से हॉस्पिटल के खर्चों से बच सकते है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे की आयुष्मान के तहत किन किन सुविधाओं को फ्री में एक्सेस कर सकते है। Ayushman Card New Rule Launch
जैसा की हमें पहले से पता है की आयुष्मान भारत योजना में कुछ ही प्रकार की बिमारियों का इलाज नि:शुल्क किया जाता है। हाल ही सरकार द्वारा जारी सूची में लगभग 1900 से भी अधिक बिमारियों का इलाज आयुष्मान कार्ड से बिल्कुल मुफ्त में किया जा सकता है। इस पोस्ट के माध्यम से हम उन बिमारियों की सूची PDF फाइल में उपलब्ध करा रहें है। लेकिन उससे पहले हम यह जानने का प्रयास करेंगे की बिमारियों के अतिरिक्त इस कार्ड के द्वारा कौन सी सर्विस बिल्कुल में दी जाती है।
Ayushman Card Key Facts
- सूचीबद्ध अस्पतालों में कम से कम 24 घंटे भर्ती रहना पड़ता है।
- सभी प्रकार की जाँचे बिल्कुल मुफ्त
- किसी भी प्रकार का का बेड चार्ज नहीं
- एडमिट से पहले 5 दिनों व डिस्चार्ज के 10 दिनों के बाद तक की दवाई बिल्कुल मुफ्त में
- सभी प्रकार के ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त,
- कोई डॉक्टर की फीस नहीं
- सभी प्रकार की दवाईयां बिल्कुल मुफ्त
- बीमारी के दौरान फ्री परिवहन सेवा
How to Search Ayushman Hospital
दोस्तों यदि आप अपना किसी नजदीक अस्पताल में मुफ्त में इलाज कराना चाहते है और आपको नजदीकी अस्पताल का नाम और पते की जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं है। इस पोस्ट में हम आपको अपना नजदीकी हॉस्पिटल कैसे पता करना है उसका प्रोसेस बताने वाले है। Ayushman Card New Rule Launch
- https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew
- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आयुष्मान भारत योजना से जुड़े सभी अस्पतालों की सूची बिल्कुल मुफ्त में प्राप्त कर सकते है।
- अपने राज्य और जनपद का चयन करें।
- हॉस्पिटल का प्रकार चुने (सरकारी या गैर-सरकारी)
- अपनी बीमारी से सम्बंधित स्पेसिलिटी सेलेक्ट करें।
- हॉस्पिटल का नाम और उसका प्रकार सेलेक्ट करें।
- कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें।
How Many Diseases are treated Under Ayushman Card?
दोस्तों आपको बता दें की अधिकतर लोगों को आयुष्मान कार्ड के द्वारा कैसे लाभ मिलता है, किस किस को लाभ मिलता है तथा कितना लाभ दिया जाता है, इन सबके बारे में नहीं पता होता है | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको मैन्युअल PDF प्रोवाइड करा रहे है जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने आयुष्मान कार्ड होने वाले प्रयोग व प्रोसेस के बारें में जान सकेंगे |
Ayushman User Manual
आयुष्मान कार्ड को प्रयोग कैसे करें? | HBP-2.2-manual |
Ayushman Health Package
Health Package | Click Here |
डॉक्टरों व विशेषज्ञों द्वारा 1900 से अधिक बीमरियों को 26 केटेगरी में बाँट दिया गया है ताकि अप्लाई करते समय आवेदकों व अस्पताल यूजर्स के लिए कोई समस्या न हो। आज हम उन सभी केटेगरी को यहाँ सूचीबद्ध कर रहा हूँ। Ayushman Card New Rule Launch
- Burns Management
- Cardiology
- Cardio-thoracic & Vascular surgery
- Emergency Room Packages
- General Medicine
- General Surgery
- Infectious Diseases
- Interventional Neuroradiology
- Medical Oncology
- Mental Disorders Packages
- Neo-natal care Packages
- Neurosurgery
- Obstetrics & Gynecology
- Ophthalmology
- Oral and Maxillofacial Surgery
- Orthopedics
- Organ & Tissue Transplant
- Otorhinolaryngology
- Pediatric Medical management
- Pediatric surgery
- Plastic & reconstructive Surgery
- Polytrauma
- Radiation Oncology
- Surgical Oncology
- Urology
- Unspecified Surgical