Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25: बिहार डीजल अनुदान योजना 2024-25 ऑनलाइन आवेदन शुरू

By
On:
Follow Us

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024: नमस्कार प्यारे देश वासियों कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा किसानों द्वारा की गई फसले की सिंचाई पर सब्सिडी उपलब्ध कराने की उद्देश्य से बिहार डीजल अनुदान योजना की शुरूआत किया गया है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सिंचाई पर डीजल उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के तहत लाभ देने के लिए ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024: आपको बता दें कि, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कृषि विभाग ने एक सौ पचास करोड़ रूपये का कार्यान्वयन तथा निकासी एवं व्यय को स्वीकृति दी गयी है। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए कब से कब तक आवेदन लिए जाएंगे साथ-साथ आवश्यक दस्तावेजों और मिलने वाली सहायता राशि की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। तो आप सभी इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25
Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 – Overview

Name of the ArticleBihar Diesel Anudan Yojana 2024
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name बिहार डीजल अनुदान योजना
Apply Mode Online
Department कृषि विभाग , बिहार 
Online Start FromAlready Started
Last Date to ApplyRead Article
Official Website dbtagriculture.bihar.gov.in

Bihar Diesel Anudan Yojana Kya hai?

यह योजना बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा किसानों के लाभ के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार ने कम वर्षा के कारण सूखे जैसी स्थिति होने पर डीजल से चलने वाले पंप सेट से खरीफ सीजन की फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की है। इस योजना के तहत बिहार राज्य के किसानों को उनके खेतों की सिंचाई पर सब्सिडी दी जाती है।

खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए डीजल पंप सेट से खरीदे गए डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर, 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई की दर से डीजल सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के तहत इस साल खरीफ सीजन में सिंचाई करने वाले किसानों को डीजल पर सब्सिडी दी जाएगी। इस संबंध में बिहार के कृषि विभाग की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Important Dates

EventsDates
Apply Start Date26 July 2024
Apply Last DateUpdate Soon
Apply ModeOnline

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024: Benefit

  • खरीफ फसलो की सिंचाई डीजल पम्पसेट से करने के लिए क्रय किये गये डीजल पर 75 रूपये प्रति लीटर की दर से 750 रूपये प्रति एकड़, प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा।
  • धान का बिचड़ा एवं जुट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रूपये प्रति एकड़ देय होगा।
  • खरीफ फसल में धान, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलो के अंतर्गत दलहनी, तेलहानी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित
  • पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपये प्रति एकड़ देय होगा।
  • यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए देय होगा।
  • यह अनुदान सभी प्रकार के किसानो को देय होगा।

Documents Required For Bihar Diesel Anudan Scheme 2024

  • किसान पंजीयन संख्या
  • फोटो, आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • डीजल विक्रेता की रसीद
  • बैंक खाता पासबुक
  • डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा

Eligibility Criteria

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार के अस्थाई किसानों को दी जाएगी।
  • के तहत ऑनलाइन आवेदन वैसे किसान करेंगे जिन्होंने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपने खेत की सिंचाई किया हुआ है।
  • इस योजना के लाभ लेने के लिए किसान के पास किसान पंजीकरण संख्या होना अनिवार्य है।
  • इसके तहत बटाईदार और किसान भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत सिर्फ उन किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलेगा जिनके पंचायत और जिला इसमें शामिल होगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान का खाता डीबीटी से लिंक होना भी जरूरी हैं।

Bihar Diesel Anudan 2024-25: डीजल अनुदान हेतु दिशा-निर्देश

  • किसान आवेदन में अपना नाम और अपने पिता/पति का नाम आधार में अंकित नाम के अनुसार ही डालें।
  • डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा। रसीद 26-07-2024 से 30-10-2024 तक का हीं मान्य होगा।
  • डीजल अनुदान की राशि आवेदक के आधार से जुड़े बैंक खाते में ही अंतरित की जाएगी। अगर बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं होगा तथा NPCI से लिंक नहीं होगा तो वैसे किसानों को बैंक खाता में राशि अंतरित नहीं हो पायेगी | आपका बैंक खाता आधार एवं NPCI से लिंक है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन में कृषक को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) से बांटा गया है। किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।
  • “स्वयं” की स्थिति में किसान थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ भूमि दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
  • “बटाईदार” की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज फॉर्म डाउनलोड तथा कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल डीजल पावती अपलोड करेंगे।
  • “स्वयं + बटाईदार” की स्थिति में किसान “स्वयं” के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ भूमि दस्तावेज और सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे और बटाईदार के लिए खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ हस्ताक्षरित दस्तावेज फॉर्म डाउनलोड तथा कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल डीजल पावती अपलोड करेंगे।
  • किसान द्वारा दिये गए कुल पटवन का रकवा के अनुसार ही कुल अनुमानित अनुदान राशि का निर्धारण होगा जिसे आवेदन के समय ही डिस्प्ले किया जाएगा।

How To Apply Bihar Diesel Anudan Yojana 2024?

  • बिहार डीजल अनुदान योजना खरीफ मौसम 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार के कृषि विभाग की ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा।
Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25: बिहार डीजल अनुदान योजना 2024-25 ऑनलाइन आवेदन शुरू
  • पोर्टल की होम पर जाने के बाद आवेदन करें कि ऑप्शन पर क्लिक करके “डीजल सब्सिडी आवेदन करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें किसान रजिस्ट्रेशन नंबर आपको डालकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही सर्च का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो किसान की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
  • अब आपके द्वारा की गई सिंचाई की जानकारी मांगी जाएगी। जिसमें अपने कौन से फसल में कितनी सिंचाई किया हुआ है उसका खाता खेसरा नंबर और रकबा क्या है यह जानकारी आपको बतानी होगी।
  • उसके बाद आपको डीजल अनुदान प्राप्त करने के लिए लाए डीजल की कैश मेमो आपको अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आवेदन को फाइनल सबमिट करना होगा जिसके बाद वेरीफाई करके आपको पैसे दिए जाएंगे।

उपरोक्त दिए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Important Link

For Apply OnlineClick Here
Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

For Feedback - sarkarihelpbihar.com@gmail.com

Leave a Comment