पोस्ट में क्या है?
टेक्नो पोवा 6प्रो 5जी (Tecno Pova 6 Pro 5G) स्मार्टफोन को इण्डिया में कंपनी ने पेश कर दिया है। टेक्नो (Tecno) के इस तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन को फरवरी में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) में पेश किया गया था। इस गेमिंग स्मार्टफोन में 70W फास्ट चार्जिंग, 108MP कैमरा जैसे कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। टेक्नो (Tecno) ने इस स्मार्टफोन को इण्डिया में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में पेश किया है।
देखने मिलेगा यह फीचर
टेक्नो पोवा 6प्रो 5जी (Tecno Pova 6 Pro 5G) स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस गेमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट (refresh rate) और हाई टच सैम्पलिंग रेट (high touch sampling rate) को सपोर्ट करता है। इसमें पंच-होल कट डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 2160 Hz PWM डिमिंग और TUV Rheinland सर्टिफाइड है।
टेक्नो पोवा 6प्रो 5जी (Tecno Pova 6 Pro 5G) स्मार्टफोन 12GB तक RAM के साथ आता है, जिसे 12GB और एक्सटेंड किया जा सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज (256GB internal storage) मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (microSD card) के जरिए एक्सटेंड किया जा सकता है।
बेहतरीन शानदार कैमरा और प्रोसेसर
टेक्नो पोवा 6प्रो 5जी (Tecno Pova 6 Pro 5G) स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP का मेन कैमरा (108MP main camera) मिलेगा। साथ में दो और रियर कैमरे दिए गए हैं। टेक्नो के इस गेमिंग फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। यह डॉल्वी एटमस स्पैटिअल साउंड (Dolby Atmos spatial sound) को सपोर्ट करता है। वही इस गेमिंग स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जिसके साथ 70W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में 10W रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दिया गया है।
जाने क्या है इसकी कीमत?
टेक्नो पोवा 6प्रो 5जी (Tecno Pova 6 Pro 5G) के गेमिंग स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 21,999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 4 अप्रैल 2024 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amaozon पर दिन के 12 बजे से होगी। पहली सेल में फोन खरीदने वाले यूजर्स को इस फोन पर 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन के साथ कंपनी 4,999 रुपये का Tecno S2 स्पीकर फ्री में दे रही है।