Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bajaj अब 125cc के साथ में करने वाला है जबरदस्त धमाल, लॉन्च से पहले ही धांसू बाइक के फोटो ने जीता लोगों का दिल, मात्र इतनी कीमत में

By
On:
Follow Us

Bajaj 125cc : अगर आप आने वाले समय में नई मोटरसाइकिल की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो बजाज की ये बाइक आपके लिए बेहतर है। अब 125cc श्रेणी में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है। बजाज पल्सर NS125 के साथ पहले से मौजूद इस श्रेणी में अब बजाज डोमिनार 125cc को लॉन्च करने की तैयारी में है।

125cc सेगमेंट में बजाज का वर्चस्व

बजाज की बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि 125cc सेगमेंट, कंपनी के लिए सबसे लाभकारी है। फरवरी 2024 में बजाज पल्सर की कुल बिक्री में से 62,207 यूनिट 125cc इंजन से सुसज्जित थीं। इस तथ्य से बजाज डोमिनार 125cc के प्रति उत्सुकता और उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं।

Bajaj 125cc
Bajaj 125cc

डोमिनार 125cc का डिज़ाइन और लुक

हाल ही में लीक हुए स्पाइ शॉट्स से अनुमान लगता है कि डोमिनार 125 की डिजाइन पल्सर NS125 के समान हो सकती है लेकिन इसमें डोमिनार विशेष रूप से अपनी हेडलाइट डिजाइन के साथ पहचान बनाएगा। यदि यह मोटरसाइकिल लॉन्च होती है तो यह पल्सर NS125 से ऊपर एक प्रीमियम स्थान पर रखी जाएगी जिससे बजाज के प्रोडक्ट लाइन-अप में एक नया मॉडल जुड़ जाएगा।

Bajaj 125cc की चुप्पी और बाजार में एंट्री 

हालांकि बजाज की ओर से अभी तक इस नई मोटरसाइकिल के लॉन्च पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन बाजार में इसकी आसान आगमन की संभावना से बड़ी उत्सुकता और चर्चा है।

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

For Feedback - sarkarihelpbihar.com@gmail.com

Related Posts

Leave a Comment