Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye: अगर आपके भाइयों के बीच में जमीन के लेकर लड़ाई होते हैं, तो इस तरीके से बंटवारानामा कर सकते हैं?

By
Last updated:
Follow Us

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye: बिहार के ऐसे जमीन मालिक जिनकी जमीन उनके दादा, परदादा या फिर उनके पिताजी के नाम पर है अब वह चाहते हैं कि जमीन की जमाबंदी उनके नाम पर हो। तो उनको इसके लिए जमीन बटवारानामा करना पड़ता है लेकिन पहले का जो नियम था बटवारानामा बनाने का उसको सरकार के तरफ से बदल दिया गया है। अब दूसरे तरीका से बटवारा नामा बनाया जाएगा।

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye: अब अगर आप 2024 में अपना जमीन का जमाबंदी अपने नाम करने के लिए बटवारानाम कैसे बना सकते हैं इसको बनाने के लिए प्रक्रिया क्या होगी इसमें आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे और Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai से जुड़ी सभी जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताई गई है इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye
Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye Overview

NameBihar Jamin
Batwaranama Kaise Banaye
Post TypeSarkari Yojana, Sarkari Update
Rules NameBihar Jamin Registary
Departmentsराजस्व भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
Official Websitehttps://biharbhumi.bihar.gov.in
Document NameBatwaranama (जमाबंदी)

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye: जमीन का बंटवारानामा कैसे करें ?

अगर आप बंटवारानामा बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपना बंटवारानामा बनवा सकते हैं। बंटवारानामा बनाने से पहले आपको अपनी वंशावली बनवानी होगी उसके बाद ही आप अपना बंटवारानामा बनवा सकते हैं।

बंटवारानामा बनवाना क्यों जरूरी है, आप अपनी वंशावली और बंटवारानामा कैसे बना सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है। तो अगर आप बंटवारानामा बनवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Bansawali Kaise Banaye: वंशावली कैसे बनाएं ?

वंशावली कैसे बनाएं:- वंशावली बनवाने के लिए आपको ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। अगर आप वंशावली बनवाना चाहते है तो आपको अपने मुखिया या फिर सरपंच के पास जाना होगा। वहां जाने के बाद आपको उनसे कहना होगा की आपको अपना वंशावली बनवाना है। जिसके बाद आपको वहां इसका फॉर्म दिया जायेगा।

जिसे आपको सही प्रकार से भरकर सभी मांगे गए दस्तावेजो की छायाप्रति के साथ लगाकर अपने मुखिया या सरपंच के पास जमा कर देना है। जिसके बाद उनके द्वारा आपका वंशावली बनाकर दे दिया जायेगा।

Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai: बटवारानामा बनाना क्यों है जरूरी ?

जैसा कि आप जानते हैं भूमि विवाद एक बहुत बड़ी समस्या है। राज्य की अदालतों में भूमि विवाद से जुड़े लाखों मामले दर्ज हैं. इसे देखते हुए सरकार ने हाल ही में जमीन रजिस्ट्रेशन के नियमों में बदलाव किया है. नए नियम के मुताबिक, अगर आपकी जमीन आपके दादा, परदादा या आपके पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है तो आप उस जमीन को बेच नहीं सकते हैं.

ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि मौखिक बँटवारे के अनुसार अलग-अलग ज़मीन अलग-अलग भाइयों को दी जाती है। लेकिन अगर ये सभी जमीनें दादा, परदादा या पिता के नाम पर दर्ज हैं तो ऐसी स्थिति में दूसरा भाई अपने भाई के हिस्से की जमीन बेच देता है। जो भूमि विवाद का एक बड़ा कारण है. इसलिए अगर आप अपनी जमीन किसी को बेचना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक तौर पर बंटवारानामा बनवाना होगा।

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye: लगेंगे यह दस्तावेज?

  • मृत व्यक्ति के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बंटवारा कागजात
  • वंशावली
  • जमीन के कागजात
  • पहचान पत्र

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye: जमीन चौहद्दी क्या है?

इसके बारे में आपको थोड़ी सी जानकारी देते है। जैसे की अगर कोई जमीन है और तो उसके आस पास बहुत सारे लोगो की जमीन होती है। Bihar Jamin Chauhadi Kaise Nikale Online ऐसे में जमीन के पूर्व , पश्चिम , उत्तर और दक्षिण दिशा में जिनकी भी जमीन है उसे आपकी जमीन की चौहद्दी कहते है।

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye: बिहार बटवारानामा कैसे बनाएं?

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye: अपना बंटवारानामा बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वंशावली बनवानी होगी। वंशावली कैसे तैयार करें इसकी जानकारी ऊपर दी गयी है। उसके बाद अपनी वंशावली लेकर न्यायालय जाना पड़ेगा। वहां जाकर आपको एक एफिडेविट बनवाना होगा। इसके बाद सभी हितधारकों को इस हलफनामे पर हस्ताक्षर करना होगा। इस प्रकार आप अपना बंटवारानामा बनवा सकते हैं।

Important Link

Official WebsiteClick Here
Telegram JoinClick Here

निष्कर्ष:-

दोस्तों इस लेख में हमने आप सभी पाठकों को सरल और आसान भाषा में Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी बताने की कोशिश किया मैं आशा करता हूं की हमारा यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता SarkariHelpBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

For Feedback - sarkarihelpbihar.com@gmail.com

Leave a Comment